Dr. Kiran Gupta

Yoga, Naturopathy Consultant, Nutrition & Dietician (Gold Medalist) 

  +91- 9829034039

I am glad to take naturopathy treatment under Dr. Kiran Gupta.

Under her guidance, I lost 11kgs of weight. My inches got reduced to Ch 39, Wst 34.5, N 35, Hps 42.5 from Ch 42, Wst 40, N 39, Hps 54. My Haemoglobin is 10.80 now from 9.80. I am very happy now. This was very difficult thong and was not possible without her guidance.

Thanks mam!

Jyotsana Saini (Ajmer)

27.8.15

  • 1:27

मै शुभलक्ष्मी पारीक   शारीरिक कष्ट के कारण् मानसिक तनाव के साथ ,इनके निदान हेतू प्राकृतिक चिकित्सालय बापूनगर जयपुर पहुची। वहाँ मैने डा.किरण जी को दिखाया। उनके आत्मिक भाव से मिलने से मै बहुत प्रभावित हुयी  ,मुझसे ऐसे बात की जैसे वो मुझे पहले से जानती हो।बहुत धैर्य से मेरी समस्या सुनी।मेरे पूरे शरीर के जोइंटों में दर्द,जकडन,मोटापा इन सबको बताया।किरण जी रक्तचाप की जाँच की,वो210-110 देखते ही घबरा कर  तुरन्त अपने अधिनस्थ डा.जागृति जी की देखरेख में उनके साथ इलाज के लिये भेजा।डा.किरण जी ने अपने  जैसे  ही संस्कारों से जागृति  जी को भी संस्कारित कर रखा है।उतने ही शान्त,प्रसन्न,आत्मिक भाव से आदर के साथ जैसे मै उनकी बडी बहन हूं,अपने हाथों से  ठंडा गरम सेक,सिर ,आँख,मांथा,पेट पर मिट्टी पट्टी देना।इनके साथ कभी रीढ स्नान कभी चादर लपेट आवश्यकतानुसार बदल बदल कर  इलाज देती रही।इलाज लेते हुये मैने अनुभव किया कि   ये वहाँ  साधारण इंसान नहीं दिव्य शक्तियां  थी।बातचीत आध्यात्मिकता झलकती थी। आध्यात्मिक शक्ति ही राग द्वेश से परे  अपना ही स्वरुप सबमे देख  सकता है और सबके साथ  एक भाव के साथ रह सकता है।
व्यवस्था संचालन भी उतनी ही मजबूत देखी।महिला उपचार में कभी डा.किरण जी देखने आती और कभी अन्य लोगों को भेजती,किसी की कोई समस्या होती तो सुनती और निदान करती। सभी लोग जैसे एक संयुक्त परिवार में रह रहे हो ऐसा महसूस करते।वहाँ रहते हुये बहुत अच्छा लग रहा था।
रसोई की व्यवस्था साफ सफाई के साथ सात्विक,स्वादिष्ट भोजन अन्नपूर्णा भंडार है।मनीषाजी व उनके पति दोनों मिलकर प्रेम से गरम गरम रोटी बनाकर अपने हाथ से थाल सजाकर भोजन भेट करते है।
मैने देखा सब्जी ,फल किसी कारण से खराब आ जाने से किरण जी खुद जूस सेन्टर और रसोई में देखने गयी और कार्यकर्ताओं को बुलाकर समझाया हमे फायदा नहीं क्वालिटी चाहिये ।रोगियों के हिसाब से भोजन शुद्ध,ताजा होना चाहिये।खरीदते समय ध्यान रखो।आगे इस तरह से नहीं होना चाहिये।
योगासन अध्यापक दिलीप जी हर किसी से हर समय मुस्कराते हुये सबसे मिलते रहते ,लोगों की समस्या सुनतेऔर इमान दारी व जिम्मे दारी के साथ अपना कार्य करते रहते। महिला उपचार देने वाली सभी  कार्यकर्ता व इन्ट्रनशिप वाली सभी छात्राये प्रेम व सेवाभाव से भाग भाग कर सबको संभालती रहती।
वहाँ की हरियाली,मोगरे के फूलो की खुशबू आनंद व प्रफुल्लित रखते। वहाँ रहते हुये 10-12दिन में ही रक्तचाप बिना दवा के  सामान्य हो गया,सारे शरीर की जकडन ,दर्द,सूजन सब पूरी तरह से ठीक हो गयी। भाव बहुत है,व्यक्त करने के लिये।कुल मिलाकर स्वर्ग से भी बढकर  आध्यात्मिक वातावरण है। मेरी शुभ कामनाये है कि दिनोदिन प्रगति होकर फले फूले।आगे भी इसी प्रकार समर्पित कार्यकर्ता आते रहे। रोग से पीडित स्वास्थ्य प्राप्त करते रहे।सबका कल्याण हो।सर्वे भवन्तु सुखिना,सर्वे सन्तु निरमया वाले भाव को प्राप्त हो।ऊँ शान्ति:शान्ति:शान्ति:

Shubhlakshmi Pareek (Banasthali)

Dr. Kiran, Dietician is very good, very informative, very sensitive. She solved my stress problem with her guidance Mantra. Even gave me positive direction to improve my KARMAS. "MAGIC POWDER" too good.

I reduced weight by 9.2 kgs in 30 days.

Wish her best of luck and bright future. God bless her with health, happiness and prosperity.


Regards,

Ujjwal Mehta,

Nasik